नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ शहर से रामबिलास सैनी के पौत्र व राजकुमार सैनी के पुत्र आदित्य सैनी का हरियाणा ज्यूडिशरी में जुडिशल मजिस्ट्रेट के पद पर चयन होने से सारे इलाके में खुशी है। इसी कड़ी में बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ में उनके सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार प्रधान बंसी लाल यादव ने की, कार्यक्रम में एसडीजेएम मनीष नागर, जेएमआईसी सोहनलाल मलिक, जेएमआईसी मंजीत पाल तथा बार के सभी अधिवक्ता गण मौजूद थे। कार्यक्रम में सीनियर अधिवक्ता मदन सिंह शेखावत, रमेश बोहरा , शिव वीर खैरवाल ने आदित्य सैनी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मंच का संचालन शमशेर आकोदा ने किया। कार्यक्रम में इंद्रपाल बोहरा, रणवीर यादव, जिम्मी चौधरी ने अपना संबोधन दिया।
महेंद्रगढ़ इलाके में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं
सभी वक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इलाके का मान सम्मान बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद किया। बार प्रधान बंसी लाल यादव ने भी अपने संबोधन में कहा कि महेंद्रगढ़ इलाके में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आए दिन कोई ना कोई होनहार बच्चा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर इलाके के गौरव को बढ़ाता है। कार्यक्रम में सीनियर अधिवक्ता किरोड़ी लाल यादव, महेंद्र सिंह यादव, खुशीराम यादव, राजेश कौशिक पाली, गौरी शंकर, सुरेंद्र बंसल, प्रदीप पिलानिया, सुबोध शर्मा, महेंद्र पालडी, रविंदर यादव, आलोक खेरवाल के अलावा आदित्य सैनी के परिवार से उनके चाचा राजेश सैनी तथा दादा अधिवक्ता लालचंद सैनी सहित अन्य बार सदस्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : 7 दिवसीय जिला स्तरीय बालदिवस प्रतियोगिताओं का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : डीएलएसए की ओर से लाइफ रोड सेफ्टी कैंप का आयोजन