• शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने दी बधाई

Aaj Samaj (आज समाज), Newly Appointed ADA Naveen Kumar, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गत दिवस 18 दिसंबर 2023 को हरियाणा पब्लिक कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव खातौद निवासी नवीन कुमार सुपुत्र श्री निहालसिंह को (एडीए) असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त एडीए नवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पिता श्री निहाल सिंह, दादा श्री नौरंग सिंह एवं अपने गुरुजनों से प्रेरित होकर अपनी तैयारी शुरू की थी और इन सभी की कृपा से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रारंभिक स्कूली शिक्षा नेशनल मॉडल स्कूल महेंद्रगढ़ से प्राप्त की। बीएससी फिजिक्स ऑनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी, एल.एल.बी. देहली युनिवर्सिटी, एल.एल.एम. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा से और आगे यूजीसी नेट परीक्षा 2021 में क्वालिफाइड करने के बाद जुलाई 2021 में यूको बैंक में लॉ ऑफिसर नियुक्त हुआ तथा अब आप सभी की कृपा से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद पर चुना गया हूं ।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा, नपा प्रधान रमेश सैनी, प्रधान देवेंद्र सिंह, कोऑपरेटिवबैंक के पूर्व चेयरमैन कंवरसिंह यादव, सूबेदार ज्ञानसिंह, चाचा राकेश दिल्ली हाई कोर्ट, पूर्व सरपंच अनिल कुमार, टेलर्स यूनियन महेंद्रगढ़ के प्रधान बृजलाल रोहिल्ला एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें बधाई देकर भगवान से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।