Newborn Girl Body Found In Garbage Heap: कूडे के ढेर में मिला नवजात बालिका का शव

0
645
Newborn Girl Body Found In Garbage Heap

आज समाज डिजिटल, जींद :

Newborn Girl Body Found In Garbage Heap: गांव बुआना स्थित रामश्री तालाब के निकट कूडे से नवजात बालिका का शव बरामद हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि नवजात को जिंदा कूडे के ढेर में फेंका गया या उसकी हत्या कर उसे डाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।(Newborn Girl Body Found In Garbage Heap)

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

आशंका: जन्म देने के बाद बालिका को फेंका गया Newborn Girl Body Found In Garbage Heap

आशंका जताई जा रही है कि जन्म देने के बाद बालिका को फेंका गया है। बालिका मृत हुई या उसे मारकर डाला गया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। यह तो साफ है कि कुकृत्य को छुपाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: Ludhiana Blast Victims: लुधियाना ब्लास्ट पीड़ितों से मिलें भगवंत मान

कुकृत्य को छुपाने के लिए कूडे के ढेर में नवजात को डाला गया Newborn Girl Body Found In Garbage Heap

गांव बुआना रामश्री तालाब के निकट शनिवार दोपहर को कुछ महिलाएं कूडे के ढेर से कूडा बीन रही थी। उसी दौरान उन्हें बालिका का शव पडा दिखाई दिया। पता चलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर जुलाना थाना प्रभारी फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। यह तो साफ था कि बालिका को जन्म देने के बाद रात को फेंका गया है, उसके अंग पूरी तरह विकसित थे। यह तो साफ है कि कुकृत्य को छुपाने के लिए कूडे के ढेर में नवजात को डाला गया है।

Read Also : Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti: पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश: सुरेंद्र

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि डिलीवरी पूरे टाइम में हुई है। रात को ही नवजात बालिका को कूड़े के ढेर में फेंका गया है। मौत के पीछे क्या कारण रहे इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook