न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत को उसकी धरती पर किया क्लीन स्वीप

सीरीज शुरू होने से पहले बहुत मजबूत दिखाई दे रही थी टीम इंडिया

India Cricket Team Ranking (आज समाज), खेल डेस्क : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर विराजमान टीम इंडिया ने कभी यह नहीं सोचा होगा की वह जब यह सीरीज समाप्त करेगी तो परिणाम 3-0 से उसके खिलाफ होगा। न्यूजीलैंड टीम का यह दौरा एक तरफ जहां टीम इंडिया व इसके मैनेजमेंट को आत्म विश्लेषण करने पर मजबूर करके समाप्त हुआ है। वहीं कोच गौतम गंभीर के लिए अब परेशानियां शुरू हुई हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश जैसी टीम को क्लीन स्वीप करके खूब वाहवाही बटौरी थी लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने उसे जल्द ही धरातल पर उतार दिया।

मैच दर मैच गिरा खेल का स्तर

तीन टेस्ट मैच की सीरीज से पहले जहां टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा विश्वास था वहीं उनके पास गेंदबाजों के भी अच्छे विकल्प थे। लेकिन जैसे ही सीरीज शुरू हुई तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तो सही प्रदर्शन किया लेकिन उनका बल्लेबाजी क्रम गड़बड़ा गया। सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 46 रन पर सिमट गई। जोकि उसके टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर में से एक था।

वहीं दूसरी पारी में जरूर 462 रन बनाए लेकिन यह मैच वह आठ विकेट से हार गई। दूसरे मैच में भी शहर बदला मैदान बदला लेकिन परिणाम नहीं बदला। पूणे में खेले गए इस मैच में भी टीम इंडिया का बैटिंग क्रम कमजोर साबित हुआ और टीम सामान्य से भी कम स्कोर पहली पारी 156, दूसरी पारी 245 रन पर आउट हो गई। जिससे टीम यह मैच भी हार गई। तीसरे टेस्ट मैच में तो टीम का स्तर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया और टीम दोनों पारी में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए जीत के लिए मात्र 146 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गिरेगा मनोबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अब बचे हुए मैच टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर खेलने हैं। लेकिन उसके लिए चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि उसका बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से आउट आॅफ फार्म है। रोहित शर्मा, विराट कोहली की बुरी फार्म खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इसके अतिरिक्त मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज ऐसा दिखाई नहीं दे रहा जो टीम को मजबूत और बड़े लक्ष्य की तरफ ले जा सके। टेस्ट मैच को ज्यादात्तर बल्लेबाज टी-20 के अंदाज में खेल रहे हैं जो आने वाले दिनों में टीम के नए कोच गौतम गंभीर के लिए परेशानी का सबब बनेंगे।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : 3rd Test Ind vs Nz Live : तीसरा टेस्ट 25 रन से हारी टीम इंडिया