नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से इस साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड के भारतीय टीम के इस साल के पहले टेस्ट में 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम इस मैच में बिल्कुल भी  लड़ाई नहीं कर पाए। अगर हम न्यूजीलैंड टीम के सामने 220 से लेकर 230 तक का टारगेट रखते तो बेहतर होता। न्यूजीलैंड की पहली पारी में आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 120 रन जोड़े और हमें मैच से बाहर कर दिया। यह रन भारत के हारने का प्रमुख कारण बने क्योंकि इसी के दम पर न्यूजीलैंड पहली पारी में 183 रन की बड़ी लीड लेने में सफल हो सका।
हार के बाद कप्तान कोहली कोहली ने इस बात का भरोसा जताया है कि भारतीय टीम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी। विराट कोहली ने कहा कि एक बॉलिंग यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट बाद में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई। आज भारत ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 144 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 81 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के सामने नौ रन का लक्ष्य था जो उसने 1।4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया और इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में अपनी 100वीं जीत दर्ज की।
एक हार पर तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं
भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें हर विभाग में मात दी लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग दस विकेट से हार पर तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम जानते हैं कि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन अगर लोग इसका तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम ऐसा नहीं सोचते। कोहली ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि एक टेस्ट मैच में हार को इस तरह से क्यों देखा जाना चाहिए, मानो उनकी टीम के लिए दुनिया ही समाप्त हो गई।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच था, जिसमें हम हार गए। हम इससे आगे बढ़ते हैं और सिर ऊंचा रखते हैं। कोहली ने कहा कि हम समझते हैं कि स्वदेश में भी  हमें जीत के लिए अच्छा खेलना होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसान कुछ नहीं होता है क्योंकि टीम आएंगी और आपको हराएंगी। आप इसे स्वीकार करते हो और इससे एक टीम के तौर पर हमारे चरित्र का पता चलता है।