माउंट मोनगानुई। भारतीय टीम के हाथों न्यूजीलैंड को अपनी ही जमीन पर 5-0 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त देखने को मिली है। सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है और वह घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीम बन गई है। भारत के हाथों मिली हार से न्यूजीलैंड की अपने घर में 23 हार हो गई है।
भारत की टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवी टीम का 5-0 से सफाया करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। भारत विश्व की पहली टीम बन गई है, जिसने 5 मैचों की टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया हो। लेकिन इस क्लीन स्वीप से न्यूजीलैंड की टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया और श्रीलंका के बाद सबसे ज्यादा घरेलू जमीन पर टी20 मैच हारने वाली टीम बन गई है। घरेलू हार के मामले में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम अब संयुक्त पायदान पर हैं। दोनों ही टीमें घर में 23-23 टी20 मैच हार चुकी हैं। मैच में शानदार प्रदर्शन करन वाले जसप्रीत बुमराह को मैन आॅफ द मैच का अवार्ड मिला जबकि केएल राहुल को सीरीज में लाजवाब खेल के कारण मैन आॅफ द सीरीज का अवार्ड दिया।