New Zealand vs Pakistan 2nd Test : न्यूजीलैंड के पास 192 रन की बढ़त लेकिन पाक गेंदबाज कर रहे जादूवी गेंदबाजी

0
392
New Zealand vs Pakistan 2nd Test

आज समाज डिजिटल, कराची (New Zealand vs Pakistan 2nd Test) : कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान पर पहली पारी के आधार पर बढ़त ले ली। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड के 449 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 408 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मिलकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। टॉम लैथम और केन विलियमसन दोनों ही क्रिकेट के 20 मिनट के उन्मादी दौर में तेजी से गिरे, जिसमें कई समीक्षाएं शामिल थीं, और फिर हेनरी निकोल्स को न्यूजीलैंड को 151 पर चार नीचे छोड़ने के लिए वापस भेज दिया गया, उनकी बढ़त अब चार सत्र शेष रहते हुए 192 हो गई। पांचवें विकेट के लिए टॉम ब्लंडेल (22 *) और माइकल ब्रेसवेल (10 *) क्रीज पर थे। अभी भी दिन के 25 ओवर डाले जाने शेष थे। (Cricket News In Hindi)

साउद स्कील को नहीं मिला साथी बैटर्स का साथ

449 रन के जवाब में पाकिस्तानी बैटर साउद स्कील अकेले संघर्ष करते दिखाई दिए। साउद स्कील ने अकेले पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की। साउद 125 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें निचले क्रम के बैटर्स का साथ नहीं मिल सका और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।

23 रन में गिरे पाकिस्तान के अंतिम 5 विकेट (New Zealand vs Pakistan 2nd Test)

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने चौथे दिन शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के अंतिम पांच विकेट मात्र 23 रन देकर ले लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से अंतिम पांच विकेट ईश सोढी और इजाज पटेल ने झटके।

ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : Australia vs South Africa 3rd Test : आस्ट्रेलिया ने बनाई मैच पर पकड़

ये भी पढ़ें : कल होगा वानखेड़े स्टेडियम में, हार्दिक पांड्या कप्तान, जानिए दोनों टीमों की प्लेगइंग 11

Connect With Us: Twitter Facebook