नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड को बेशक भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल हुई हो लेकिन टीम ने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो वो कभी याद नहीं करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की यह 100वीं टेस्ट जीत थी। कीवी टीम ने यह मुकाम 441 टेस्ट मैचों में हासिल किया है। यह किसी टीम द्वारा 100 वीं टेस्ट जीत के लिए खेले गए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हैं। आॅस्ट्रेलिया टीम ने सबसे कम मैच खेलकर 100 टेस्ट मैच जीते हैं। उन्होंने 79 साल पहले 1951 में 199 टेस्ट में ही 100 टेस्ट मैच जीत लिए थे।