New Zealand PM apologizes for plane crash 40 years ago: 40 साल पहले हुए विमान हादसे पर न्यूजीलैंड पीएम ने मांगी माफी

0
221

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने 40 साल पहले हुए विमान हादसे के लिए माफी मांगी। इस हादसे के बारे में तत्कालीन सरकार के झूठ बोला था जिसकी वजह से पीएम ने माफी मांगी। बता दें कि साल 1979 में न्यूजीलैंड एयरलाइंस का एक विमान अंटार्कटिका में स्थित 3794 मीटर ऊंची माउंट इरेबस की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें ज्यादातर न्यूजीलैंड के निवासी थे। तत्कालीन सरकार और एयर न्यूजीलैंड ने दुर्घटना की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए जांचकर्ताओं से झूठ बोला और उन्हें गलत डेटा मुहैया कराया था। शुरूआती जांच में पायलट की गलती इस हादसे की वजह मानी गई, लेकिन रॉयल कमीशन आॅफ इंक्वायरी में सामने आया कि विमान में लगे कंप्यूटर के नेविगेशन सिस्टम में बदलाव और इस बारे में पायलटों को जानकारी न देने से हादसा हुआ।