2nd T-20 Nz vs Sri Live : दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने किया पलटवार

0
183
2nd T-20 Nz vs Sri Live : दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने किया पलटवार
2nd T-20 Nz vs Sri Live : दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने किया पलटवार

लो स्कोरिंग मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 रन से हराया

2nd T-20 Nz vs Sri Live (आज समाज), खेल डेस्क : गत रात्रि खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मेहमान टीम ने लो स्कोरिंग मैच में मेजबान टीम का 5 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को एक-एक की बराबरी पर खत्म किया। दमूला में खेले गए मैच में दोनों टीमों की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.3 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने तरफ से विल यंग ने 30 रन का योगदान दिया। वहीं श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं महीशा पथीराना ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : IND vs SA T-20 Series : दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों की खुली कलई

103 रन पर सिमटी श्रीलंका की टीम

108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 103 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अनुशासनात्मक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 103 रन पर सिमट गई।

पहला टी-20 चार विकेट से जीती थी श्रीलंका टीम

पहले टी-20 मैच में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 135 रन पर आॅलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने छह विकेट खोकर 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : जसप्रीत बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा