लंच तक दो विकेट खोकर 92 रन बनाए

2nd Test India vs New Zealand (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज पूणे में शुरू हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि वे खुद 15 रन बनाकर आउट हो गए। फिर भी उनकी टीम ने लंच तक दो विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं। लंच के समय डिवोन कोनवे 48 रन व रचिन रविंद्र 5 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले टीम इंडिया को शुरुआती दोनों सफलताएं स्पिनर आर अश्विन ने दिलाई।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा।

दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ??रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

इसलिए भारत को यह टेस्ट मैच जीतना जरूरी

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे इस टेस्ट मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। यदि भारत टेस्ट मैच हार जाता है तो वह न्यूजीलैंड से तो श्रृंखला में 2-0 से पीछे रह ही जाएगा इसके साथ ही उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदें भी कम हो जाएंगी। भारत हालांकि अभी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में नंबर एक पर है लेकिन उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे 8 में से पांच टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। यदि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैच नहीं जीत पाता तो फिर उसे आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज को 5-0 से जीतना होगा जोकि आॅस्ट्रेलिया में होगी। यह भारतीय टीम के लिए असंभव जैसा हो जाएगा।