भूकंप से अब थर्राया न्यूजीलैंड, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता, तुर्की व सीरिया में 37000 से ज्यादा मौतें

0
443
New Zealand Earthquake
भूकंप से अब थर्राया न्यूजीलैंड, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता, तुर्की व सीरिया में 37000 से ज्यादा मौतें

आज समाज डिजिटल, वेलिंगटन, (New Zealand Earthquake): तुर्की और सीरिया के बाद अब न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक नॉर्थ आइसलैंड शहर लोअरहट से 78 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में भूकंप आया है। इसका केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था।

जान-माल के नुकसान की नहीं कोई खबर

शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है जो बड़ी राहत है। सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट के अनुसार, झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। बता दें कि तुर्की और सीरिया में मलबे से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ लोग जिंदा भी बचाए गए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों के ढह जाने के छह दिन बाद 12 फरवरी को बचावकर्ताओं ने एक गर्भवती महिला और दो छोटे बच्चों सहित कई लोगों को मलबे से निकाला।

तुर्की और सीरिया में आया था 7.8 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि तुर्की और सीरिया में पिछले सप्ताह सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और इसमें अब तक 37000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा हजारों लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हैं। हजारों की संख्या में घायल हैं व कई रोटी व दवाई जैसी आवश्यक चीजों के लिए तरस रहे हैं।

अफगानिस्तान में भी कल आया था भूकंप

अफगानिस्तान में भी कल भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 6 बजकर 47 मिनट पर यह भूकंप आया और इसकी तीव्रता 4.3 रही। नेशनल सेंटर आॅफ सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है। राहत की बात यह है कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से दक्षिण-दक्षिण पूर्व की 100 किमीटर की गहराई में था।

ये भी पढ़ें : ED Big Action: केरल सीएम पिनाराई विजयन का पूर्व मुख्य सचिव शिवशंकर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook