माउंट माउंगानुई। टी-20 सीरीज में 5-0 से मिली हार का बदला न्यूजीलैंड टीम ने भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्विप कर ले लिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 5 विकेट से पराजित कर दिया। न्यूजीलैंड ने भारत द्वारा दिए गए 297 रन के लक्ष्य को 47वें ओवर में ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट गंवाकर 17 गेंद शेष रहते 300 रन बना लिए और टीम इंडिया को क्लीन स्वीप कर दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने 46 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। वहीं, उनके साथी हैनरी निकोल्स ने 103 गेंदों में नौ चौकों के साथ 80 रन बनाए। पहले दो वनडे में टीम से बाहर रहे नियमित कप्तान केन विलियमसन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह 22 रन बनाकर चहल की गेंद पर चलते बने। रॉस टेलर ने भी 12 ही रन बनाए। अंत में टॉम लैथम और ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड की नैया पार कराई। दोनों ने मजबूत साझेदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। इस दौरान ग्रैंडहोम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल के रुप में पहला झटका लगा। मयंंक ने एक रन बनाया और उन्हें काइल जैमीसन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। राहुल ने 113 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए जबकि श्रेयस ने 63 गेंदों में 62 रन की पारी में नौ चौके लगाए। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 100 रन की बड़ी साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और हैमिश बेनेट की गेंद पर जैमीसन को कैच थमा कर अपना विकेट गंवा बैठे। विराट ने नौ रन बनाए। तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन और मिचेल सेंटनर की वापसी हुई थी तो भारतीय टीम में केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को जगह मिली थी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.