New York Weather: न्यूयॉर्क में बारिश ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, सब-वे, रेल ट्रैक जलमग्न

0
325
New York Weather
न्यूयॉर्क में बारिश ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, सब-वे और रेल ट्रैक जलमग्न

Aaj Samaj (आज समाज), New York Weather, न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को हुई बारिश बीते एक दशक में हुई एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश है। शहर के कई सब-वे और रेलवे ट्रेकों पर पानी भर गया है। कई निचले इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। स्थिति बिगड़ती देखकर न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट टर्मिनल को भी बंद करना पड़ा है।

ब्रुकलिन में करीब सात इंच बारिश

अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में करीब सात इंच बारिश हुई। कुछ जगहों पर केवल एक घंटे में करीब ढाई इंच बारिश हुई। जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट इलाके में करीब आठ इंच बारिश हुई, जो सितंबर में हुई रिकॉर्ड बारिश है।

1960 में हुई थी इतनी अधिक बारिश

चक्रवाती तूफान डोना के समय 1960 में इससे पहले इतनी अधिक बारिश हुई थी। दो साल पहले चक्रवाती तूफान इडा के प्रभाव से भी उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश हुई थी। उस दौरान बर्षाजनित हादसों में 13 लोगों की जान गई थी। इस बार अभी तक बारिश से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसने लोगों की दो साल पुरानी भयावह यादें ताजा जरूर कर दी हैं।

लोगों से प्रभावित इलाकों से दूर रहने की अपील

न्यूयॉर्क के गवर्नर और मेयर ने आपातकाल की घोषणा कर दी है और लोगों से अपील की है कि वह प्रभावित इलाकों से दूर रहें। आपातकाल न्यूयॉर्क सिटी, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में लागू किया गया है। न्यूयॉर्क में अभी और बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। मैनहेट्टन से जाने वाली मेट्रो-नॉर्थ रेल लाइन भारी बारिश के चलते बंद करनी पड़ी लेकिन देर शाम तक इस लाइन पर फिर से संचालन शुरू हो गया था। सड़कों पर पानी भरने की वजह से सार्वजनिक परिवहन भी ठहर गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook