Aaj Samaj (आज समाज), New York Times Report, वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता होने की सबसे बड़ी वजह उनके हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को बताया गया है। अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। बता दें कि मोदी सोशल मीडिया पर करीब नौ करोड़ फोलोअर्स के साथ विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता माने जाते हैं।
- मोदी का भारत के लोगों पर बड़ा प्रभाव
मुजीब मशाल ने अपने लेख में किया दावा
पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और इस बीच न्यूयार्क टाइम्स में मुजीब मशाल द्वारा लिखे गए एक लेख में भारतीय प्रधामनंत्री के आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को उनकी वर्ल्ड वाइड लोकप्रियता होने का बड़ा कारण बताया गया है।
लोगों को जुड़ने का अवसर देता है मन की बात कार्यक्रम
मुजीब मशाल ने लेख में लिखा है कि मन की बात कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का मौका देता है। उन्होंने कहा, हर माह प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में मोदी देश में हो रहे हर छोटे-बड़े सकारात्मक बदलावों पर चर्चा करते हैं। लेख के अनुसार, पीएम मोदी केवल इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। साथ ही उनकी जो नीतियां हैं, वह उनकी इसी विरासत को दर्शाती हैं।
आधे घंटे के कार्यक्रम के जरिये खुद को सर्वव्यापी बनाया
मुजीब मशाल ने लिखा है कि आधे घंटे के कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की विशालता में खुद को सर्वव्यापी बना लिया है। इसने देश की कल्पनाशीलता पर इस कदर पकड़ बना ली है कि उसमें सरकार की आलोचना के प्रति लोगों को उदासीन बना दिया गया है। मन की बात कार्यक्रम के दौरान मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए टिप्स देते हैं और साथ ही श्रोताओं को बताते हैं कि वह खुद सामान्य शैक्षिक पृष्ठभूमि से आते हैं। वह जल संरक्षण पर भी बात करते हैं और लोगों को ग्रामीण जीवन और खेती की चुनौतियों को लेकर जागरुक करते हैं।
यह भी पढ़ें :