New Webseries : मिर्जापुर को टक्कर! प्राइम वीडियो की नई सीरीज ने मारी एंट्री, IMDb पर 8.7 की धांसू रेटिंग

0
60
New Webseries : मिर्जापुर को टक्कर! प्राइम वीडियो की नई सीरीज ने मारी एंट्री, IMDb पर 8.7 की धांसू रेटिंग

आज समाज, नई दिल्ली: New Webseries : OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज का इंतजार हर कोई करता है, लेकिन कुछ पुरानी सीरीज ऐसी भी हैं जिनका चार्म कभी कम नहीं होता। इस लिस्ट में ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ जैसी कमाल की सीरीज शामिल हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको समय का एहसास ही नहीं होता। OTT की दुनिया में हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज आती रहती हैं,

लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो सीधे दिल में उतर जाती हैं। पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर’ भी उनमें से एक है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं Amazon Prime Video की एक ऐसी सीरीज की जिसका एक्शन ‘मिर्जापुर’ को भी टक्कर देता है!

इस सीरीज में आपको एक्शन का बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिलेगा। इस सीरीज को IMDb पर 8.7 की शानदार रेटिंग मिली है और इसके दो सीजन आ चुके हैं। अगर वीकेंड पर कुछ धमाकेदार देखना चाहते हैं तो यह सीरीज एकदम परफेक्ट है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

‘द फैमिली मैन’: एक्शन ऐसा कि ‘मिर्जापुर’ भी नॉर्मल लगे

Amazon Prime Video पर कई हिट वेब सीरीज हैं, लेकिन आज हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो 2019 में रिलीज हुई थी और इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए हैं। इस सीरीज का नाम ‘द फैमिली मैन’ है। इसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। श्रीकांत तिवारी के किरदार में उनका डैशिंग अवतार देखकर आपको ‘मिर्जापुर’ का एक्शन भी थोड़ा हल्का लगेगा।

‘द फैमिली मैन’ मनोज बाजपेयी के करियर की सबसे सफल सीरीज में गिनी जाती है। इसमें वो एक आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो देश की खुफिया एजेंसी में काम करता है। वो देश की सुरक्षा की चुनौतियों के साथ-साथ घर की रोजमर्रा की समस्याओं से भी जूझता है। आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी 

‘द फैमिली मैन’ के पहले दो सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर धूम मचा चुके हैं और अब इस हिट वेब शो के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। उम्मीद है कि मेकर्स इस सीरीज के तीसरे पार्ट को दिवाली 2025 के आसपास रिलीज कर सकते हैं। कहानी की बात करें तो इस बार मनोज बाजपेयी के किरदार की सीधी टक्कर जयदीप अहलावत से होने वाली है।