- युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अधिक अधिक से नव मतदाता युवाओं को सम्मेलन में लेकर पहुंचे : संजय भाटिया
- पानीपत जिला सम्मेलन में संख्या की दृष्टि से नए कृतिमान है स्थापित करेगा : दुष्यंत भट्ट
- शहरी विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड तोड़ संख्या में नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचेंगे : प्रमोद विज
Aaj Samaj (आज समाज),New Voters Conference In Kurukshetra, पानीपत : नव मतदाता ऊर्जा से भरपूर होता है। उसकी ऊर्जा प्रवाह को सही दिशा देकर उसका इस्तेमाल राष्ट्र विकास में करना चाहिए। इसके लिए नव मतदाता को सही मार्गदर्शन करना आवश्यक है। ये शब्द प्रदेश महामंत्री भाजपा डॉ अर्चना गुप्ता ने जीटी रोड़ स्थित शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय पर कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित होने वाले नव मतदाता सम्मेलन की तैयारियों हेतु युवा मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कही। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की 12 जनवरी होने वाला मतदाता सम्मेलन भव्य तथा विशाल होगा।
सम्मेलन में पहुंचने के लिए नव मतदाता को जागृत करे
सांसद संजय भाटिया ने कहा पानीपत के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में नव मतदाताओं लेकर सम्मेलन में पहुंचे। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की आन बान शान को बढ़ा रहे है। मंडल तथा बूथ स्तर पर जाकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचने के लिए नव मतदाता को जागृत करे। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा की पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पानीपत में सम्मेलन को लेकर बहुत उत्साह है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा पानीपत जिला से बड़ी संख्या में नव मतदाता कुरुक्षेत्र सम्मेलन पहुंचेंगे। बैठक की सह अध्यक्षता करते हुए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष बलविंदर आर्य ने विश्वास दिलाया कि पानीपत जिले से रिकॉर्ड तोड़ संख्या में नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचेंगे।