एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई 11 नई वोल्वो बसें, उप मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

0
422
New Volvo Buses In HRTC

आज समाज डिजिटल, सोलन (New Volvo Buses In HRTC) : उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को सोलन ज़िला के कैथलीघाट से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 11 नई वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को हाल ही में प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेडे़ में शामिल किया गया है। निगम की इन 11 बसों में सेे 4 तारादेवी यूनिट, 5 कुल्लू यूनिट तथा 2 धर्मशाला यूनिट के लिए भेजी गई हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें जनमानस को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने का सर्वश्रेष्ठ साधन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन निगम को और बेहतर बनाकर लोगों को श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने तथा निगम को देश की बेहतरीन इकाईयों में से एक बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ही कार्य किया जा रहा है। निगम के बेड़े में समय-समय पर नई बसें शामिल कर लाभ अर्जित करने वाले रूट आरम्भ किए जा रहे हैं।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी के बेड़े में आज शामिल 11 बसें जुड़ने से 76 वोल्वो बसें हो गई हैं। उन्होंने इस अवसर पर शिमला से बिलासपुर एवं मंडी के रास्ते मानली के लिए नई वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। यह नई वोल्वो बस सेवा शिमला से प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे चलकर सांय 06.00 बजे मनाली पहुंचेगी। वापसी में यह बस मनाली से प्रातः 09.00 बजे चलकर सांय 0.6.00 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला से मनाली वोल्वो बस का एक तरफ का किराया 1019 रुपये निर्धारित किया गया है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हाउस मुरम्मत सुविधा और वोल्वो बसों के लिए प्रशिक्षित मकैनिक उपलब्ध होने के दृष्टिगत अब सभी वोल्वो बसों को तारादेवी, कुल्लू और पालमपुर स्थित निगम इकाईयों से संचालित करना प्रस्तावित है‌

अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य को ‘ग्रीन स्टेट’ बनाने के दिशा में प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने जा रही है। धर्मशाला डिपो के लिए 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच गई हैं जबकि शिमला के लिए शीघ्र ही 20 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचने वाली हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना के समय में एचआरटीसी की आय में काफी गिरावट दर्ज की गई थी। वर्तमान में निगम के चालकों एवं परिचालकों के अथक परिश्रम से अब हर माह 65 करोड़ रुपये तक की आय अर्जित हो रही है। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों की पेंशन एवं वेतन व्यवस्था को स्थाई करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, महाप्रबंधक संदीप दीवान, क्षेत्रीय प्रबंधन शिमला पवन कुमार शर्मा, प्रबंधक तकनीकी अमित चौहान, क्षेत्रीय प्रबंधक तारादेवी पंकज ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण अंकुर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Shri Akal Takht Sahib Jathedar: पंजाब में हालात ठीक, लोग बेखौफ होकर राज्य में आएं