शिकायतकर्ता के खिलाफ भी हुआ मामला दर्ज
चैहल, बिलासपुर :
सोमवार रात्रि को बिलासपुर जगाधरी रोड़ हुए गोली कांड में दर्ज हुए मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ भी मंगलवार रात्रि को आई.पी.सी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एस.एच.ओ बलबीर सिंह जांच अधिकारी एस.आई राकेश रणा ने बताया सोमवार को उन्होंने पिरूवाला गांव के एक युवक के बयान पर उसके बेटे के ऊपर गोली चलाने का मामला दर्ज किया था और चारों आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया था। मामले में पुलिस अधिक्षक कमलदीप गोयल ने स्वयं संज्ञान लिया था और पुलिस हिरासत में चारों आरोपियों से गहन पूछताछ की थी। एस.एच.ओ ने भी भी जांच में पाया कि पिरूवाला के युवक पर गांली चलाने में पूरी सच्चाई नही हैं। सोमवार को शिकायत देने वाले उक्त युवक के बेटे ने भी अपने साथियों के साथ हिरासत में लिए गए आरोपियों पर गोली चलाई थी और मौके से फरार हो गया था। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने लाईसैंसी पिस्टल से अपने बचाव में गोली चलाई थी। थाना प्रभारी बलबीर सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के बाद दोषी पाएं जाने वाले लोगों का बख्सा नही जाएगा।