जांच में नया मोड़, हत्या का आरोप

0
397
investigation
investigation
रोहतक। शहर के कुआं मुहल्ला में तीन दिन पहले युवक की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर एसपी आवास पर हंगामा किया और जाम लगाने की भी कोशिश की। सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही वह शांत हुए और सभी लोग थाने चले गए। दरअसल, कुआं मुहल्ला निवासी 25 वर्षीय साहिल 23 जून की रात घर से घूमने के लिए निकला था। जो देर रात तक भी वापस नहीं लौटा।
24 जून की सुबह साहिल का शव पास वाले खाली प्लाट में पड़ा मिला। जिसने कमरे की खिड़की से बेल्ट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर रखी थी। इंद्रा कालोनी चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया था। उस समय मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई थी। रविवार सुबह स्वजन और बड़ी संख्या में मुहल्ले के लोग इकट्ठा होकर एसपी राहुल शर्मा के आवास पर पहुंचे। आरोप लगाया कि जिस तरीके से साहिल का शव मिला था उससे देखकर नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की है। साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस मामले को आत्महत्या का बताने पर लगी हुई है। भीड़ ने करीब पांच मिनट तक जाम भी लगाया।