लखनऊ : बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की मुसीबतें अभी कम नही हुई हैं। आज सोमवार 27 अप्रैल को पुलिस टीम ने महानगर स्थित उनके शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में उन्हें नोटिस भेजा है। बता दें कि कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरें में डालने सहित आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के पीजीआई में इलाज होने के बाद कनिका कोरोना को मात देकर वापस घर लौटीं और 21 दिन तक खुद को क्वारंटीन कर लिया। अभी वह पूरी तरह स्वाथ्य हैं और पुलिस की जांच में सहयोग कर रही हैं। जांच अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कनिका कपूर ने स्वस्थ होने के बाद रविवार 26 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने लिखा कि- मुझे पता है कि बाहर मेरे बारे में काफी बयान और कहानियां चल रही हैं। मेरे चुप रहने की वजह से इनको और भी बढ़ावा मिला। अब तक मैं शांत थी। इसलिए नहीं कि मैं गलत थी। वास्तव में मुझे अच्छी तरह से पता है कि काफी गलतफहमी थी और मेरे बारे में गलत सूचनाओं का आदान-प्रदान भी हुआ। मैंने सच को सामने आने का समय दिया तथा लोगों को अपने आप वास्तविकता जानने का मौका दिया। कनिका ने लिखा कि – मैं यूके से मुंबई 10 मार्च को आई थी। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेरी स्क्रीनिंग भी हुई थी। उस समय तक इस मामले पर कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई थी। एडवाइजरी 18 मार्च को जारी हुई थी। इसलिए मुझे क्वारंटीन में जाने की कोई जरूरत नहीं थी। मुझमें बीमारी का कोई लक्षण भी नहीं था, इसलिए भी मैंने खुद को क्वारंटीन नहीं किया। 11 मार्च को मैं अपने घर लखनऊ आई। घरेलू फ्लाइट में स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। 14 और 15 मार्च को मैं दोस्तों और रिश्तेदारों की पार्टी और डिनर में शामिल हुई। इस दौरान मैंने खुद कोई पार्टी नहीं दी और मैं पूरी तरह से सामान्य थी।17 और 18 मार्च को मुझे कोरोना के लक्षण महसूस हुए। 19 मार्च को मेरा टेस्ट हुआ और 20 को रिपोर्ट में मुझे पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद मैं अस्पताल गई तथा तीन निगेटिव रिपोर्ट के बाद वहां से मुझे छुट्टी दी गई। तबसे मैं 21 दिन के क्वारंटीन के लिए घर पर ही हूं। कनिका ने आपमे सोशल मीडिया पोस्ट में विशेष रूप से डॉक्टर और नर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि इन्होंने कड़े समय में मेरा ध्यान रखा।
–
अजय त्रिवेदी