New track ‘Tere Ishq Mein’ released: नया ट्रैक ‘तेरे इश्क में’ रिलीज

0
287

बॉबी बाजवा ने डायरेक्शन में अपना खूब नाम कमाया है अब गायकी में भी अपना सिक्का आजमा रहे हैं l उनका नया ट्रैक ‘तेरे इश्क में’ डेराबस्सी में होटल 5 तारा में रिलीज किया गया lसतरंग एंटरटेनर एंड कश्मीर सिंह सोहल की प्रस्तुति में गायक बॉबी बाजवा के साथ अन्य गायकों में दीपिका और रितु सिंह ने भी इस गीत में अपने मीठे स्वर दिए हैं lगीत को खुद बॉबी बाजवा ने लिखा है और संगीत दिया है एलएलबी द्वारा lवीडियो एल्बम में बॉबी बाजवा, एस्सेल शर्मा के इलावा संजीव कुमार आनंद ,निखिल सोबती ,सतवंत बल और यमुनानगर के अदाकार मुनीश ने इसमें बखूबी रोल निभाया है l इस गीत के कोरियोग्राफर है मनदीप मैंडी l डी ओपी सिमरनजीत सिंहl मेकअप जानवी चौहान lगीत को एडिट किया है पुनीत एएसपी ,फॉरवर्ड फिल्म्स मनीष एकलव्य द्वारा lइसके निर्माता है कश्मीर सिंह सोहल, कुलजीत सिंह खालसा lविशेष अतिथियों में पंजाबी के मशहूर गीतकार भट्टी भड़ी वाला ने बोलते हुए कहा कि बॉबी बाजवा एक संपूर्ण कलाकार हैंl उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने थिएटर यानी के नाटक किए होते हैं वह एक संपूर्ण कलाकार होते हैंl ऐसे कलाकार किसी भी फील्ड में चले जाएं वह कामयाब होते ही हैं lरंगमंच एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कलाकार के अंदर से उसकी कलाकारी को निकाल कर लाता है और निखार कर लाता है lअन्य विशेष अतिथियों में राजा वर्क, चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान जसवंत सिंह राणा, संजीव कुमार आनंद ,निखिल सोबती, कपिल अग्रवाल, मॉडल नितीश भारद्वाज, नेहा शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थी lइससे पहले नए उभर रहे गायक हनी धीमान ने अपने गीत की प्रस्तुति की कार्यक्रम में बॉबी बाजवा ने भी अपने गाए गीतों से आए हुए श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया