Haryana News: हरियाणा में 1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल दरें, 4 से 5 फीसदी की होंगी बढ़ोतरी

0
78
Haryana News: हरियाणा में 1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल दरें, 4 से 5 फीसदी की होंगी बढ़ोतरी
Haryana News: हरियाणा में 1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल दरें, 4 से 5 फीसदी की होंगी बढ़ोतरी

हरियाणा में एनएचएआई की सड़कों पर कुल 55 टोल टैक्स प्वाइंट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने 4 से 5 फीसदी तक टोल दरें बढ़ाने का फैसला किया है। नई टोल दरें हरियाणा में 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। नई टोल दरों के लागू होने से हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा हो जाएगा। वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर एनएचएआई की सड़कों पर कुल 55 टोल टैक्स प्वाइंट हैं। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी। हालांकि, इससे एक सप्ताह पहले ही सभी टोल प्वाइंट पर मौजूदा दर के आधार पर अगले दर में वृद्धि होती है।

पिछले साल हुई थी ढाई फीसदी की वृद्धि

बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे, रोहद टोल प्लाजा और छारा टोल प्लाजा आते हैं। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से नई दरों में वृद्धि का प्रस्ताव है। पिछले साल एचएसआईआईडीसी की तरफ से ढाई फीसदी वृद्धि की गई थी, लेकिन उससे पिछले साल यह वृद्धि दर साढ़े सात फीसदी थी।

हर साल 1 अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर किया जाता है जारी

दरअसल, एचएसआईआईडीसी की ओर से हर साल 1 अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर जारी किया जाता है। इसमें राशि भी बढ़ाई जाती है और टोल दरें भी महंगी की जाती हैं, मगर पिछले कुछ महीने से तो टोल का कलेक्शन लेबर रेट पर ही कराया जा रहा है। अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें : न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा