New technology can revolutionize agriculture: नई तकनीक से कृषि में क्रांति लाई जा सकती है

0
378
नई दिल्ली। एग्रीटेक वेब शिखर 2.0 के तहत देश के किसानों के लिए फोकस इंडिया ग्रुप द्वारा एक पहल की गई और ऑनलाइन इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया गया। इस शिखर सम्मेलन में वक्ताओं ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा विश्व के कृषि प्रमुखों, उद्यमियों तथा 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने विश्व की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने में भाग लिया। मुख्य अतिथि और प्रतिनिधि तुषार माहेश्वरी का स्वागत करते हुए उन्होंने फोकस इंडिया ग्रुप के ट्रस्टी के प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को नई प्रौद्योगिकियों, पद्धतियों और लाभकारी प्रक्रियाओं को डिजिटल साधनों द्वारा उपलब्ध कराया और सभी साधन उपलब्ध कराए जिससे उनके काम को आसान बनाया जा सके तथा उनकी आय और व्यवसाय के अवसरों में वृद्धि की।उनके अनुसार, यह वह उच्च समय है जब युवा उद्यमी और स्टार्टअप्स कृषि क्षेत्र से जुड़कर नेतृत्व ग्रहण कर रहे हैं क्योंकि बहुत से अवसर हैं।वे कृषि और कृषि क्षेत्र में अपने विचारों और नई तकनीकों के साथ क्रांति ला सकते हैं।कम समय में छोटे निवेश लागत तथा प्रौद्योगिकी एवं स्वचालन के उपयोग से बेहतर उपज एवं अधिक लाभप्रदता आएगी।इस शिखर सम्मेलन में पांच सत्रों का समावेश हुआ, जो  वक्ताओं वेंकटराम वसेनवाड़ा, निदेशक और सी. ई. ओ., सीएडवर्क्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिया गया। जतिन सिंह, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, स्काईमेट मौसम सेवा,  ओम रौट्रे, वीपी मार्केटिंग, सोर्स ट्रेस,  संजीव शर्मा, सीएच आदि मौजूद थे