Business News : नए टैरिफ नियमों से बदलेंगे आर्थिक समीकरण : एस जयशंकर

0
90
Business News : नए टैरिफ नियमों से बदलेंगे आर्थिक समीकरण : एस जयशंकर
Business News : नए टैरिफ नियमों से बदलेंगे आर्थिक समीकरण : एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री ने इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करना बताया

Business News (आज समाज), नई दिल्ली : वर्तमान समय में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर एक तरफ जहां नई मंदी का खतरा मंडरा रहा है वहीं हर बड़ा देश अमेरिका द्वारा जारी की गई नई टैरिफ प्रणाली की चर्चा कर रहा है। दुनिया भर में आर्थिक बाजारों में इससे उलझन की स्थिति बन चुकी है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इसपर अपने विचार साझा करते हुए इसे विश्व के लिए एक नई चुनौती बताया है।

एस जयशंकर ने कहा कि पिछले एक दशक में वित्तीय प्रवाह, ऊर्जा आपूर्ति और प्रौद्योगिकी जैसी कई आर्थिक गतिविधियों का तेजी से एक हथियार के रूप में इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में, दुनिया एक नए आर्थिक समीकरण की ओर बढ़ रही है, जहां नीतियां और प्रतिबंध एक नए दौर की रणनीतिक प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बन गए हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ते टैरिफ और प्रतिबंधों का हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

पिछले दिनों की थी नई नीति की घोषणा

जयशंकर ने नई दिल्ली में आयोजित रायसीना संवाद के दौरान पैनल चर्चा कमिसार और पूंजीपति: राजनीति, व्यापार और नई विश्व व्यवस्था” के दौरान यह टिप्पणी की। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारत सहित विभिन्न देशों से आयातित वस्तुओं पर विभिन्न टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे विश्व की कई अर्थव्यवस्थाओं पर गहरा असर पड़ रहा है। दुनिया भर के शेयर बाजारों के साथ-साथ अमेरिका के शेयर बाजार में भी उथल पुथल का माहौल है।
इससे पहले 13 मार्च को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने विभिन्न देशों की ओर से अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ पर दुख जताते हुए भारत की ओर से अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ का जिक्र किया था।

टैरिफ युद्ध से सभी को नुकसान

इससे पहले पिछले दिनों वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने संसद समिति सदस्यों से कहा कि टैरिफ युद्ध से अमेरिका सहित किसी को भी मदद नहीं मिलेगी तथा इससे मंदी आ सकती है। कुछ सदस्यों ने कहा कि भारत कनाडा और मेक्सिको तरह व्यापार शुल्क पर आवाज क्यों नहीं उठा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि भारत की इन दोनों देशों के साथ तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि अमेरिका को उनके साथ सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और सीमा आव्रजन संबंधी मुद्दे हैं।

ये भी पढ़ें : Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव