नई दिल्ली, New Suzuki Swift Sport: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अभी हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैक स्विफ्ट के नए मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसकी लॉन्चिंग के बाद से ही बिक्री में लगातार व्रिधि हो रही है।
कंपनी इसकी सफलता को देखते हुए अब बाजार में स्विफ्ट स्पोर्ट (Swift Sport) कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है।
कई रिपोर्ट की माने तो अभी कंपनी इसकी टेस्टिंग जापान की टेस्ट कोर्स में कर रही है। इसकी अंतिम चरण में पहुँच गई है और माना जा रहा है कि इसे इसी साल यानी 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि यह स्विफ्ट का परफॉरमेंस मॉडल होगा। जिसमें आपको कुछ मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे।
सुजुकी ने अपनी इस नई कार को लेकर एक प्रौद्योगिकी रणनीति ब्रीफिंग की है। जिसमें इस कार को लेकर आगे की कुछ योजनाओं के बारे में खुलासा किया गया है। आपको बता दें कि नई स्विफ्ट का वजन मौजूदा मॉडल से कम होगा। अभी स्विफ्ट स्पोर्ट HEARTECT का बॉडी-इन-व्हाइट (BIW) 192 किलोग्राम है। जो मौजूदा मॉडल से 40 किलोग्राम कम है। इस कार का कुल वजन 970 किलोग्राम है। जो पिछले मॉडल की तुलना में 70 किलोग्राम कम है।
कंपनी नई स्विफ्ट स्पोर्ट (New Swift Sport) में काफी तेज रफ्तार ऑफर करना चाहती है। जिसके लिए इसके वजन को कम रखा गया है। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990मिमी, चौड़ाई 1750मिमी और ऊँचाई 1500मिमी रहने की संभावना है। इसके अलावा इसमें आपको 2450मिमी का व्हीलबेस मिल सकता है।
आपको बता दें कि जापान में सेल होने वाली मौजूदा स्विफ्ट हाइब्रिड MZ (2WD) की शुरूआती कीमत 2167000 येन यानी लगभग 12.04 लाख रुपये है। वहीं मौजूदा स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2164800 येन यानी 12.03 लाख रुपये तक है। अगर बात नई स्विफ्ट स्पोर्ट के कीमत की करें तो जैसा कि कंपनी इसमें अपडेटेड इंजन देने वाली है। ऐसे में इसकी कीमत 2.3 मिलियन येन यानी 12.78 लाख रुपये रह सकती है।
नई स्विफ्ट स्पोर्ट (New Swift Sport) 4th-gen स्विफ्ट पर आधारित होगी। लेकिन इसमें एकदम नया इंजन मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि कंपनी ने नए K14D टाइप 1.4L इनलाइन 4-सिलेंडर टर्बो इंजन का निर्माण किया है। जिसमें 48V ISG भी दिया गया है।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…