Punjab Breaking News : नशा तस्करों के खिलाफ बनाई नई रणनीति

0
75
Punjab Breaking News : नशा तस्करों के खिलाफ बनाई नई रणनीति
Punjab Breaking News : नशा तस्करों के खिलाफ बनाई नई रणनीति

अब प्रदेश को 5 जोन में बांटकर चलाया जाएगा अभियान

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब से नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। नशे को लेकर पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब को पांच जोन में बांटकर नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए नशा मुक्ति मोर्चा नाम से एक स्पेशल कमेटी का गठन किया है। आप नेता और पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान को माझा जोन का को-आर्डिनेटर बनाया गया है। नयन छाबड़ा को दोआबा का, जगदीप जग्गा को मालवा ईस्ट, चुसपिंदर सिंह चहल को मालवा वेस्ट और सुखदीप सिंह ढिलवां को मालवा सेंट्रल जोन का को-आॅर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता बलतेज पन्नू को जागरूकता अभियान कमेटी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ में आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कमेटी के सभी सदस्यों के साथ इस मुद्दे को लेकर एक कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब से नशा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक पंजाब से नशा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, हमारी यह लड़ाई चलती रहेगी।

अभियान के 46वें दिन यह कामयाबी हासिल हुई

राज्य से नशों के संपूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए युद्ध नशों विरूद्ध को लगातार 46वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.6 किलो हेरोइन और 29,790 रुपये ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार सिर्फ 46 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6138 हो गई है।यह आॅपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

1200 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया अभियान में हिस्सा

इस आपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 72 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 200 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्य भर में 433 स्थानों पर छापामारी की, जिसके दौरान राज्य भर में 60 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 475 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है। विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – प्रवर्तन, डी-एडिक्शन और निवारण (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के तहत 8 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस छापेमारी में 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : 500 अध्यापकों को जल्द मिलेगी पदोन्नति : बैंस