Himachal New Game Policy : नई खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित : केवल पठानिया

0
121
नई खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित : केवल पठानिया
नई खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित : केवल पठानिया

इक्विपड स्टेट पावर लिफ्टिंग की स्टेट चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

Himachal New Game Policy (आज समाज), धर्मशाला। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैत के 42 मील स्थित ओम पैलेस में हिमाचल प्रदेश पुरुष एवं महिला वर्ग  इक्विपड स्टेट पावर लिफ्टिंग, बैंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स की 16 वीं प्रदेश स्तरीय चंैपियनशिप का शुभारंभ प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक एवं उपाध्यक्ष पावर लिफ्टिंग ऑफ इंडिया तथा हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष केवल पठानिया ने किया।

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 250 पुरूष एवं महिलाएं स्कॉट, बैंच प्रेस तथा डेडलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में अपने अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की नई खेल नीति का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है। पुरस्कार राशि में वृद्धि खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि सरकार की  इस पहल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने के साथ खेलों में उत्कृष्टता हासिल होगी। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सकेंगे। केवल पठानिया ने कहा कि आने वाले समय में पावर लिफ्टिंग को स्कूल स्तर पर शुरू किया जाएगा। प्रदेश की सुख सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में बढ़ोतरी की है। केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।