New Singer Akash Sharma Kanina: गायकी के क्षेत्र में उभरता हुआ एक सितारा आकाश शर्मा

0
1250
New Singer Akash Sharma Kanina

होशियार सिंह, कनीना:

New Singer Akash Sharma Kanina: गायकी के क्षेत्र में उभरता हुआ एक सितारा आकाश शर्मा के साथ 2 दिनों तक कनीनावासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। 22 जनवरी से जी-टीवी तथा अन्य चैनलों पर आकाश शर्मा का आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रियलिटी शो का प्रसारण शुरू हो गया है। शनिवार एवं रविवार को प्रसारित एक-एक घंटे का दिखाया गया जिसे 180 देशों में प्रसारित किया जा रहा है।

Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

कनीना की आवाज को फनकार के रूप में देख प्रसन्न हुए लोग New Singer Akash Sharma Kanina

New Singer Akash Sharma Kanina

क्षेत्र के लोगों ने कनीना की आवाज को फनकार के रूप में देखकर प्रसन्नता महसूस की। उनकी आवाज में यहां तक की माता के भजन एवं एकल गीत ने क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यपाल से संगीत के क्षेत्र में सम्मानित एवं सैकड़ों अवार्ड प्राप्त आकाश शर्मा ने महज 4 साल की उम्र से देश भक्ति गीत विभिन्न मंचों से गाने शुरू कर दिये थे। यहां तक कि 2013 में इंडियन आइडल में उनका नाम टॉप-7 में रहा था।

तब से उनके पिता शिव कुमार उन्हें और ऊंचाइयों पर देखना चाह रहे हैं। आखिरकार वह दिन भी आ गया है। 26 सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम धारावाहिक के रूप में 52 एपिसोड में प्रसारित होगा तथा प्रत्येक एपिसोड में आकाश शर्मा नजर आएंगे।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

फूले नहीं समा रहे आकाश शर्मा के पिता New Singer Akash Sharma Kanina

कनीना में उनके कार्यक्रम शुरू होने से कुछ दिनों पूर्व ही पोस्टर -बैनर लगा दिए थे जिसके चलते क्षेत्र वासियों की रुचि और भी बढ़ गई थी। चारों धामों पर आधारित देश की यात्रा को भजनों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है और यह सिद्ध किया जाएगा कि भारत कभी सोने की चिड़िया होता था। आकाश शर्मा का कार्यक्रम देखने के लिए जहां टीवी पर हुजूम नजर आया वहीं उनके पिता और परिवार वाले गदगद हो गए।

एक सामान्य रेहड़ी पर केले बेचने बेचने वाला आकाश शर्मा का पिता शिवकुमार आज फूला नहीं समा रहा है। उनका कहना है कि जो कुछ कमाता है सारा का सारा अपने बच्चे की खुशी पर खर्च कर देता है। उसका बच्चा जहां कहीं भी खड़ा हो केवल भजन और गीत गुनगुनाता रहता है। यही कारण है कि प्रारंभ से उसके प्रखर बुद्धि देखते हुए उन्हें शिक्षा के संगीत के क्षेत्र में ही भेजने का निर्णय कर लिया था।

यही कारण है कि दिल्ली से संगीत में स्नातकोत्तर कर रहा है। आकाश शर्मा अपनी आवाज से लोगों को लुभा रहा है। इस कार्यक्रम में जहां फिल्मी स्टार, प्रधानमंत्री, गायक गायिकाएं अपनी आवाज देंगे वही आकाश शर्मा अपनी आवाज से हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। जिला महेंद्रगढ़ ही नहीं अपितु हरियाणा से एकमात्र कलाकार है जो इस प्रकार के कार्यक्रम में पहुंचे। कनीनावासी उन्हें नंबर वन पर देखना चाहते हैं।

कनीना की सुमेर सिंह चेयरमैन, मोहन कुमार पार्षद, महेश कुमार बोहरा, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार, कंवर सेन वशिष्ठ आदि ने खुशी जाहिर की और कहा कि आकाश शर्मा दुनिया में एक दिन जरूर ऊंचा नाम आएगा। आकाश शर्मा की मां सोनिया शर्मा नृत्य सिखाने का काम करती है।

यह कहते हैं शिव कुमार New Singer Akash Sharma Kanina

आकाश शर्मा के पिता का कहना है कि बच्चा आकाश शर्मा बचपन से ही संगीत में गहन रुचि रखता है। साथ में भक्ति भावना से ओतप्रोत है ।यही कारण है कि गीत संगीत में भक्ति में पोशाक पहनता है। उन्होंने आडिशन भी एक भक्त की पोशाक पहन कर दिया है। जो पैसे कमाता है सभी बच्चे पर खर्च कर देता है ताकि एक दिन पूरे विश्व में नाम रोशन कर सकें ।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook