Vidya Bharti Modern School Panipat : विद्या भारती मॉडर्न स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया

0
118
Vidya Bharti Modern School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Vidya Bharti Modern School Panipat, पानीपत : विद्या भारती मॉडर्न स्कूल, खादी आश्रम, जी टी रोड, पानीपत में नया सत्र 2024-25 आरम्भ करने से पहले यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा संजय शास्त्री ने मंत्रोच्चारण व पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ करवाया, जिसमें सभी छात्र, छात्राओं ने आहुति डाली। इस अवसर पर संजय शास्त्री ने नए सत्र के आरम्भ होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निर्मल दत्त, मुख्याध्यापिका मीनाक्षी व अन्य सभी अध्यापकगण द्वारा भी यज्ञ में आहुति डाली गई। डायरेक्टर निर्मल दत्त द्वारा सभी विद्यार्थियों को निष्ठावान, परिश्रमी व अनुशासित बने रहने के लिए प्रेरणा स्वरूप शब्द कहे गए व साथ ही साथ यज्ञ का महत्व भी बताया गया। सभी अध्यापकगण द्वारा विद्यार्थियों पर फूलों की वर्षा करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।