शुरू होने जा रहा है ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन 7, आलिया-रणबीर पहली बार टीवी पर साथ नजर आ सकते हैं

0
461
शुरू होने जा रहा है 'कॉफी विद करण' का नया सीजन 7, आलिया-रणबीर पहली बार टीवी पर साथ नजर आ सकते हैं
शुरू होने जा रहा है 'कॉफी विद करण' का नया सीजन 7, आलिया-रणबीर पहली बार टीवी पर साथ नजर आ सकते हैं

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
सितारों के चैट शो की दुनिया में सबसे पॉप्युलर शो में से एक ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 (Koffee with Karan season 7) अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर हाजिर हो रहा है। बॉलिवुड सितारे जो किसी इंटरव्यू में नहीं कहते, कैमरे पर नहीं कहते वो करण जौहर के इस शो में कह डालते हैं।

करण जौहर नए सीजन के साथ आ रहे है

Koffee with Karan season 7

करण जौहर का यह शो अपने नए सीजन के साथ फिर से आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक, ‘करण फिलहाल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में व्यस्त हैं और मई में फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग होनी है।’ कहा जा रहा है कि फिल्म का शेड्यूल रैप करते हुए शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

स्टार नेटवर्क पर ऑन एयर

चर्चा है कि प्री प्रॉडक्शन का काम शुरू हो चुका है और टीम मई से शूटिंग करने को बिल्कुल तैयार है। इसलिए स्टार नेटवर्क पर यह शो जून के अंत में ऑन एयर हो सकता है।

पूरी इंडस्ट्री करण को जॉइन करेगी

Koffee with Karan season 7

बताया जा रहा है कि इस शो में लगभग पूरी इंडस्ट्री करण को जॉइन करेगी। बताया जा रहा है कि इस बार शो में अक्षय कुमार, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे तमाम सितारे पहुंचने वाले हैं। खबर है कि शादी के बाद पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ‘कॉफी विद करण 7’ में स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने अपनी बेटी तविशा साथ शेयर की फैमिली फोटो

ये भी पढ़ें : मुनमुन दत्ता का लेटेस्ट लुक, पीच कलर की ड्रेस में पोज दिए

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने फिल्म केजीएफ 2 के ‘रॉकी भाई’ के आइकॉनिक डायलॉग को अपने अंदाज में बोला

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook