टि्वीटर कर्मचारयों को हफ्ते में 7 दिन 12 घंटे करना होगा काम, मैनेजमेंट ने जारी किया नया फरमान

0
388
New Rules for Twitter Employees

आज समाज डिजिटल, New Rules for Twitter Employees : टि्वीटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) रोज नए नए निर्णय लेकर सभी को हैरान कर रहे हैं। एक दिन पहले ही ट्विटर पर सत्यापन के बाद ‘ब्लू टिक’ के लिए उपयोगकर्ताओं को हर महीने आठ डॉलर देने का फरमान आया था। इससे पहले टि्वीटर में छंटनी की बात भी कहीं गई थी जिसमें टि्वीटर के अधिकारयों को लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया था। वहीं अब एक और नया फैसला आया है जिससे टि्वीटर कर्मचारयों में रोष की स्थिति है। 

रिपोर्ट के मुताबिक अब ट्विटर (Twitter) के कुछ कर्मचारियों को 12 घंटे काम करने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं, उन्हें हफ्ते में 7 दिन काम करना होगा। बताया गया है कि ट्विटर के मैनेजरों ने मस्क की डेडलाइन को पूरा करने के लिए कुछ कर्मचारियों को हफ्ते में 7 दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का फरमान दे दिया है। इस दौरान किसी को भी ओवरटाइम पे या कॉम्प टाइम या जॉब सिक्योरिटी के बारे में चर्चा नहीं करनी है।  एक इंटर्नल सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि ऐसा न करने पर उन्हें नौकरी से निकाला भी जा सकता है।   

मैनेजमेंट की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि कर्मचारियों को ओवरटाइम, शिफ्ट टाइमिंग, अतिरिक्त वेतन-भत्ते और जॉब सिक्योरिटी आदि के बारे में बिना चर्चा किए सिर्फ अपने पर काम पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा ट्विटर कर्मचारियों को एलन मस्क की ओर से दी गई समय-सीमा और उनके काम करने की आक्रामक नीति के तहत किया गया है। 

50 प्रतिशत कर्मचारी कम करने का दिया है आर्डर

गौरतलब है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट के अधिग्रहण के बाद से मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में कई लोगों की छंटनी की है। इनमें ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), सीएफओ नेड सेगल और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। अब नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ट्विटर के कम से कम आधे कार्यबल की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं।

इस समय में ट्विटर का कार्यबल 7,400 है। इसमें से एलन मस्क का प्लान करीब 3,700 लोगों को निकाला है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी लागत में कटौती करने के लिए की जा रही है। हालांकि, अगर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कर्मचारियों को निकाल दिया जाता है, तो उन्हें कथित तौर पर 60 दिनों के सेवरेंस वेतन की पेशकश की जाएगी।

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook