New rule: Online appointment will have to be taken to update Aadhaar: नया नियम: आधार को अपडेट कराने के लिए लेना होगा आॅनलाइन अपाइंटमेंट

0
258

नई दिल्ली। आधार सेवा केंद्रो पर आधार को अपडेट कराने के लिए अब आॅनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। ये नया नियम आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने जारी किया है। अभी देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू हो गए हैं, जहां पर लोगों को आधार से जुड़ी सारी सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
आधार सेवा केंद्रों पर लोगों को पहले से आॅनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। यह ऐसा ही होगा, जैसे पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग पहले से अपना समय और तिथि को बुक करते हैं। सेवा केंद्रों पर आठ से 16 काउंटर, वेटिंग एरिया में 40 से 80 सीटें और इलेक्ट्रोनिक टोकन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
लोगों को यूआईएडीएए की वेबसाइट पर जाकर के माई आधार टैब पर क्लिक करना होगा। वहां पर बुक अपाइंटमेंट टैब पर जाकर के क्लिक करना होगा। अपाइंटमेंट बुक करने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि किसी भी सेवा को अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।