करनाल: कुंजपुरा रोड से कैलाश तक नई सडक़ नवम्बर तक होगी मुकम्मल : उपायुक्त

0
477
प्रवीण वालिया, करनाल:
यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर के बाहरी हिस्सों में मौजूद सडक़ों को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत घोघड़ीपुर रोड से नमस्ते चौक तक अढाई किलोमीटर लम्बी और करीब 8 मीटर चौड़ी सडक़ को मजबूती से बनाया जाएगा, ताकि इसके ऊपर से हैवी ट्रैफिक आसानी से आ-जा सके। इसका निर्माण करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड करने जा रहा है। फिलहाल इसका एस्टीमेट तैयार हो गया है। सरकार से अप्रूवल होते ही इसका टैण्डर लगेगा और फिर काम शुरू होगा। मंगलवार को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा मीटिंग में उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी दी।
मीटिंग में दर्जनभर परियोजनाओं पर चर्चा हुई, इनमें से कुछ ऐसी थी, जो उद्घघाटन से पहले सितम्बर-अक्तूबर में मुकम्मल हो सकती हैं और कुछ के टैण्डर लगाए जाने की तैयारियां हैं। सीईओ ने बताया कि नाईट मार्किट के प्रोजेक्ट में प्रगति हुई है, 6 वैण्डर ने अपने कार्ट तैयार कर लिए हैं, कुछ ओर तैयार करने में लगे हैं, जैसे ही पूरे होंगे, इन्हें सैक्टर-12 में चिन्हित किए गए स्थान पर ले जाकर नाईट मार्किट शुरू कर देंगे।
दो जगहों पर बनेगी डिजिटल लाईबे्ररी 
सीईओ ने बताया कि शहर में 2 जगहों पर डिजिटल लाईब्रेरी बनेगी। इनमें एक बुढ़ाखेड़ा में स्थित एक भवन में और दूसरी राम नगर स्थित पुरानी डिस्पैंसरी में रहेगी। लाईब्रेरी की स्थापना को लेकर तैयार किया गया टैण्डर चालू सप्ताह में ही लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाईब्रेरी में 55 रीडर बैठ सकेंगे। इंटरनेट और कम्प्यूटर सिस्टम होगा, वातानुकूलित और सी.सी.टी.वी. की भी सुविधा दी जाएगी। फिजिकल किताबों के लिए बड़े रैक होंगे, जिनमें एक लाख तक किताबें रखी जा सकेंगी।
ताऊ देवी लाल चौक से निर्मल कुटिया तक ग्रीन बेल्ट होगी विकसित
सीईओ ने बताया कि शहर से गुजरते एन.एच. पर ताऊ देवी लाल चौक से निर्मल कुटिया तक फैली दोनो ओर कि ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा। अगले दो-चार दिन में इसका टैण्डर लगेगा। सेक्टर-6, 7, 13 व 14 के साथ लगती ग्रीन बेल्ट में पाथ-वे, छोटे बच्चों के खेलने के पार्क, ओपन एयर थिएटर व जिम तथा जोगिंग ट्रैक बनाए जाएंगे। समीक्षा मीटिंग में सीईओ ने बताया कि स्मार्ट सिटी में कुंजपुरा रोड से कैलाश तक करीब पौने 2 किलोमीटर नई सडक़ बनाई जा रही है। सिंगल रोड 30 फुट चौड़ी होगी। पहले यह कस्ता रास्ता था, फिलहाल इसकी लेवलिंग कर दी गई है। बारिशों के बाद इसकी मैटलिंग करेंगे। इसके नवंबर तक पूरा होने का अनुमान है। सडक़ बन जाने पर इस क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम की बाहरी दीवार को वर्टिकल प्लान्टेशन से ग्रीन किया जाएगा, यह सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की तर्ज पर होगा।
शहर के व्यस्त एरिया में यातायात को नियंत्रित करने पर दिया जा रहा जोर 
सीईओ ने बताया कि शहर की रेलवे रोड, कमेटी चौक और इससे आगे मुगल कैनाल की ओर जाने वाला रास्ता अति व्यस्त रहने वाले एरिया हैं। कई बार वाहन चालक सडक़ पर ही गाडी पार्क कर देते हैं, जिससे कंजैशन बढ़ती है और आने-जाने वालों को दिक्कत होती है। ऐसे लोगों के चालान करने के लिए एक अतिरिक्त टो-वैन की जरूरत महसूस की जा रही थी। अब स्मार्ट सिटी के तहत इसे एक महीने की ट्रायल पर निजी कॉन्टै्रक्टर से ले रहे हैं। इसका टैण्डर डॉक्यूमेंट तैयार हो गया है। सडक़ पर वाहन पार्क कर नियम तोडऩे वालों का ट्रैफिक पुलिस 500 रूपये का चालान करेगी, 300 रूपये गाड़ी टो करने के होंगे। उन्होंने बताया कि टो-वैन का एरिया निरंकारी भवन से कमेटी चौक होते हुए हाईवे तक रहेगा।
गप्पू वाला बाग प्रोजेक्ट की डेडलाईन 31 अगस्त
आज की समीक्षा मीटिंग में अलग-अलग परियोजनाओं पर काम कर रहे कॉन्ट्रैक्टर्स को भी बुलाया गया था। इस दौरान गप्पू वाला बाग स्थल पर हॉकी ग्राउण्ड के प्रोजेक्ट को 31 अगस्त तक मुकम्मल करने की डेडलाईन दी गई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण प्रोजेक्ट के काम प्रभावित हुए हैं, अब इनमें तेजी आ सकती है। गप्पू वाला बाग प्रोजेक्ट में घास लगाने का काम एक सप्ताह में हो जाएगा। ग्राउण्ड में इलैक्ट्रिक पोल लग गए हैं, हाई मास्ट लाईट के लिए फाउंडेशन चल रही है। चेन लिंक फैंसिंग पर पेंटिंग के साथ-साथ प्लांटेशन का काम भी हो चुका है, बाउण्डरी वाल पर पेंटिंग शुरू कर दी गई है। मीटिंग में कल्चरल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। सीईओ ने बताया कि एनडीआरआई गेट से श्रीमद़ भगवद् गीता द्वार तक कल्चरल कॉरिडोर में फुटपाथ के साथ जो जाली लगाई गई है, उस पर पौधे ग्रोथ कर रहे हैं। महाराजा कर्ण के स्टैचू आ गए हैं, उनको जल्द स्थापित करेंगे। म्यूजिक सिस्टम भी लगेगा। समीक्षा मीटिंग में केएससीएल के जीएम रमेश मढान, डीजीएम योगेश शर्मा, एसई दीपक किंगर, एक्सईएन सौरभ गोयल, स्पोर्ट इंजीनियर मोहन शर्मा, पीएमसी प्रवीन झा और उनकी टीम के डिजाईनर व आर्कीटैक्ट शामिल रहे।