Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष व सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में हुआ नया खुलासा

0
75
Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष व सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में हुआ नया खुलासा
Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष व सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में हुआ नया खुलासा

रॉकी मित्तल बोले- यह मामला केवल ब्लैकमेलिंग का
मेरे पास शिकायतकर्ता महिला की आठ आॅडियो रिकॉर्डिंग
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल में दर्ज गैंगरेप केस में एक ओर खुलासा हुआ है। इस गैंगरेप में दूसरे आरोपी रॉकी मित्तल अब मीडिया के सामने आए है। हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल ने दावा किया है कि यह मामला केवल ब्लैकमेलिंग का है। इसको साबित करने के लिए उनके पास शिकायतकर्ता महिला की आठ आॅडियो रिकॉर्डिंग हैं। वह इसे जांच अधिकारी को सौंपने को तैयार हैं।

इनको सुनने से पता लग जाएगा कि महिला की मंशा क्या है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ौली की पत्नी गीता कौशिक ने गैंगरेप केस की सीबीआई जांच की मांग की है। गीता ने कहा कि बड़ौली को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चाएं थीं, इसलिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन पर केस दर्ज कराया गया है। मैं अपनी पति के साथ 40 साल से रह रही हूं, मैं उनका चरित्र जानती हूं।

केवल ब्लैकमेलिंग के लिए ऐसा कर रही है महिला

मित्तल का कहना है कि सितंबर 2024 में शिकायतकर्ता महिला और उसकी एक अन्य महिला मित्र पंचकूला में उनके घर पर आर्इं थी। मित्तल का आरोप है कि महिला ने सीधे तौर पर कहा था कि उसकी बड़ौली के साथ बैठक कराओ। उनके पास महिला की ऐसी आठ आॅडियो रिकार्डिंग हैं, जिससे पता लग जाएगा कि महिला की मंशा क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला केवल ब्लैकमेलिंग के लिए ऐसा कर रही है। साथ ही इस पूरे मामले में सोनीपत के ही एक भाजपा नेता शामिल हैं, जो मोहन लाल बड़ौली को प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी से हटवाना चाहते हैं।

रॉकी मित्तल ने की सीबीआई जांच की मांग

रॉकी मित्तल का कहना है कि वह इस ब्लैकमेलिंग को लेकर डीजीपी को तीन बार पत्र लिख चुके हैं। महिला ने इससे पहले दिल्ली में भी शिकायत दर्ज कराई थी। रॉकी मित्तल ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सबके नार्को टेस्ट होने चाहिए। यह स्कैंडल है, जिसके पीछे 5-6 साल से एक रैकेट काम कर रहा है। खुद को गैंगरेप पीड़िता बताने वाली घड़ियाली आंसू बहा रही है।

जांच हुई तो कई मगरमच्छों के नाम आएगे सामने

मित्तल ने कहा इसमें कई बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे। कई मगरमच्छों के नाम आएंगे। ये बहुत बड़ा स्कैंडल है। ये रैकेट का खत्म होना बहुत जरूरी है। ये रैकेट 5-6 साल से चला हुआ है। 2021 के अंदर भी मुझ पर आरोप लगाने की कोशिश की गई।

कुर्सी छीनने के लिए हो रही आपाधापी

राजनीति में अपने हित साधने और दूसरे की कुर्सी छीनने के लिए भाजपा के नेताओं में गिरावट और आपाधापी मैंने कहीं नहीं देखी। मेरे पास हर सबूत है। सीबीआई या रिटायर्ड जज बोले या डीजीपी की टीम कहे, मैं दे दूंगा। बड़े लेवल पर इसकी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी