New Ration Depots Are To Be Allotted : नए राशन डिपो किए जाने हैं अलॉट,  इनमें से 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 

0
272
Aaj Samaj (आज समाज),New Ration Depots Are To Be Allotted ,पानीपत : जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पी.डी.एस. कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत नए राशन डिपो अलॉट किए जाने हैं, इनमें से 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिला पानीपत में नए राशन डिपो के लिए गांव/शहर के रिक्त स्थान सरल पोर्टल पर दर्शाए गए हैं। जोकि सभी रिक्त पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता नए राशन डिपो के लिए सरल पोर्टल पर दर्शाए गए रिक्त स्थानों पर 7 अगस्त 2023 तक प्रात: 10 बजे तक अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय चौथी मंजिल, कमरा नंबर 418 जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके आध्यात्मिक कार्यों की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी, पढ़ें  आज का राशिफल

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook