New Rama Krishna Dramatic Club Panipat : न्यू रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब, तहसील कैम्प पानीपत की स्टेज पर ताड़का वध का हुआ 

0
219
New Rama Krishna Dramatic Club Panipat
New Rama Krishna Dramatic Club Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),New Rama Krishna Dramatic Club Panipat,पानीपत: न्यू रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब, तहसील कैम्प पानीपत की स्टेज पर ताड़का वध नाटक किया गया। ताड़का के रोल में अमृत मुसाफिर रहे। अयोध्या नरेश दशरथ के पास विश्वामित्र काफी गुस्से में पहुंचता है और राक्षसों द्वारा सताए जाने की फरियाद करता है। इस पर दशरथ उसके साथ जाने व राक्षसों का खातमा करने की बात करता है तो विश्वामित्र उनके सुपुत्रों राम व लक्ष्मण को साथ ले जाने की जिद्द करता है। पहले तो दशरथ इसके लिए सहमत नहीं होता, लेकिन गुरू वशिष्ठ के समझाने पर वह अपने पुत्रों राम व लक्ष्मण को भेजने के लिए सहमत हो जाता है। राम व लक्ष्मण वन में अन्य राक्षसों के साथ-साथ ताड़का, मारीच व सुबाहू का भी खात्मा कर देते हैं । आज के नाटक में दशरथ की भूमिका में राकेश बाबा, वशिष्ठ – पूर्ण सम्मी, विश्वामित्र – टोपन दास, राम – प्रमोद चोपड़ा व लक्ष्मण की भूमिका में सुरेन्द्र चोपड़ा तथा मारीच व सुबाहूं की भूमिका में टेकचन्द सोनी व सीताराम रहे । ताड़का के रोल में अमृत मुसाफिर रहे जो मुंह से आग निकालते हुए आई। ताड़का का रूप काफी भयानक रहा। रामलीला पंडाल पर आज पहले से दुगनी भीड़ थी। कोशाध्यक्ष नोतन दास सोनी ने बताया कि जो भी इस स्टेज पर सच्चे मन से मन्नत मानता है, वह मन्नत पूरी होती है। आज मंच पर छोटे बच्चों को लोरियां भी दी गई। मंच का कुशल संचालन धर्मपाल चोपड़ा ने किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook