- आर्थिक अध्यायों का होगा नया सवेरा
मनोज वर्मा, कैथल:
भाजपा सांसद नायब सैनी ने कहा कि जल्द ही करनाल से यमुनानगर वाया इंद्री, रादौर नई रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने वाला है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलवे मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो नई रेल लिंक परियोजना करनाल से यमुनानगर वाया इंद्री-रादौर से होकर गुजरेगी, इस रेल लिंक से कुरुक्षेत्र लोकसभा के लाडवा, रादौर, यामला वासियों और आस पास के क्षेत्र के लोगो को बहुत लाभ मिलेगा।
रेल लाईन बनने से पैदा होंगे रोजगार के अवसर
कुरुक्षेत्र और करनाल के आस पास के क्षेत्र के सेकड़ों गांवों के लोगो को हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे पवित्र स्थानों व उत्तरप्रदेश और उतराखंड जाने के लिए भी ये रेलमार्ग नजदीक और सस्ता पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नई रेलवे लाईन बिछने से जहां एक ओर आर्थिक विकास में तेजी आएगी। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और कृषि प्रधान प्रदेश में किसानों को अपनी उपज लाने और ले जाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व बहुत ऊंचा है और कई वर्ष आगे की सोच कर योजनाएं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी)के अनुसार, करनाल से यमुनानगर तक मौजूदा रेल मार्ग अंबाला कैंट से होकर जाता है, जो लगभग 121 कि.मी. है, जबकि प्रस्तावित रेलमार्ग सिर्फ 61 किमी होगा। उन्होंने कहा कि (एचआरआईडीसी) द्वारा बनाए गए एस्टीमेट के अनुसार इस परियोजना की कुल लागत 883.78 करोड़ रुपये की थी। इस परियोजना का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है, जो मंत्रालय में विचाराधीन है। सांसद नायब सिंह सैनी ने रेल मंत्री से इस परियोजना को जल्द से जल्द संज्ञान मे लाने का अनुरोध किया है ताकि यात्रियों के समय की बचत और उनकी यात्रा सुविधाजनक हो सके।
यह भी पढ़ें – अमृतपैक्स प्लस के तहत प्रधान डाकघर व भूषण कला में कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें – पैदल जा रहे युवक को एक बाइक सवार ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook