Punjab News : बंगा के विकास के लिए नए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे :  कंग

0
127
बंगा के विकास के लिए नए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे :  कंग
बंगा के विकास के लिए नए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे :  कंग

Punjab News (आज समाज) एसबीएस नगर : आम आदमी पार्टी से लोक सभा एमपी मलविंदर सिंह कंग ने बंगा में लोक सभा चुनाव जिताने पर बंगा निवासियों का अभार जताया l उन्हों ने कहा की बंगा विधान सभा के 132 गांवो तथा बंगा सिटी के विकास को नए प्रोजेक्ट ला कर विकास को गति देगे l बंगा शहर में गंदे पानी को निकासी, स्वच्छ पानी, सड़को तथा गलियों का विकास किया जाएगा l उन्होंने कहा  कि गांवो में नौजवानों को खेल से जोड़ेंगे l

उन्होंने कहा की बंगा हल्के के इंचार्ज तथा पंजाब वाटर रिसोर्सेज मैनेजमेंट कारपोरेशन के वाइस चैयरमैन कुलजित सिंह सरहाल के नेतुतिव में जो भी जन हित काम करवाए जाएंगे l इस मौके पर जिला प्रधान सतनाम सिंह जलालपुर, भूपिंदर सिंह, शिव कोड़ा, पर्षद मीनू अरोड़ा, अमरदीप बंगा, हरप्रीत सिंह पवन सिद्धू, सागर आरोड़ा, ईश अरोड़ा, इंदर जीत सिंह, जगजीत कौर, रमेश कपिल समेत बंगा टीम मौजूद रहे l