हरियाणा सरकार ने अंशदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया New Pension Scheme in Haryana

0
841
Fourth Class Worker will Also get Pension for Eight Years
Fourth Class Worker will Also get Pension for Eight Years

New Pension Scheme in Haryana हरियाणा सरकार ने अंशदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

New Pension Scheme in Haryana : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और राहत भरी खबर है। जी हां, हरियाणा सरकार ने नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को चार प्रतिशत अंशदान अधिक देने का निर्णय लिया है।(New Pension Scheme in Haryana) इससे राज्य के सरकारी कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। बता दें कि अब यह अंशदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत होगा। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को लाभ अब केंद्र सरकार की तर्ज पर मिले सकेगा। प्रदेश सरकार ने अपनी अंशभागिता 4 प्रतिशत बढ़ाते हुए 14% मासिक कर दी है। सभी कर्मचारियों को इसका लाभ जनवरी 2022 से मिल सकेगा।

ये कर्मचारी होंगे स्कीम के पात्र  

इस बारे में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने लिखित आदेश जारी किए हैं। हरियाणा में 1 जनवरी 2006 के बाद भर्ती हुए तमाम सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त किया गया है।(New Pension Scheme in Haryana )जानकारी हो कि केंद्र ने 31 जनवरी, 2019 को अपने कर्मचारियों के लिए अंशभागिता 10 से बढ़ाकर 14% कर दी थी। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरी झंडी मिलते ही वित्त विभाग ने अंशदान में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook