New Parliament Flag Hoisting: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में फहराया राष्ट्रध्वज

0
151
New Parliament Flag Hoisting
नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के गजद्वार पर राष्ट्रध्वज फहराते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। साथ में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य केंद्रीय मंत्री।

Aaj Samaj (आज समाज), New Parliament Flag Hoisting, नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज पहली बार नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के गजद्वार पर राष्ट्रध्वज  फहराया। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी थे। राष्ट्रगान के बाद दोनों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कई केंद्रीय मंत्री व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

  • विपक्ष बोला, खड़गे को निमंत्रण लेट मिला, केंद्र ने आरोप खाजिर किए

संसद का विशेष सत्र कल से, आज होगी सर्वदलीय बैठक

कांग्रेस कार्य समिति के बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद में होने के कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार यानी अगले कल से संसद का विशेष सत्र बुलाया है और इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। विपक्षी पार्टियों ने कहा कि खड़गे को निमंत्रण देर से मिला जिसके कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

कांग्रेस हमेशा करना चाहती है राजनीति

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इन आरोपों को खारिज कर कहा कि निमंत्रण जल्दी भेजा गया था, अधीर रंजन कैसे आए? लेकिन मल्लिकार्जुन नहीं। उन्होंने कहा, कांग्रेस हमेशा राजनीति करना चाहती है। यही तर्क टीएमसी जैसे कुछ अन्य विपक्षी दलों द्वारा भी दिया गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर कहा, क्या मैं काफी नहीं हूं? अगर मैं यहां उपयोगी नहीं हूं, तो मुझे बताएं मैं चला जाऊंगा। जो लोग यहां मौजूद हैं उन पर ध्यान केंद्रित करें।

19 सितंबर से संसदीय कामकाज नई इमारत में

संसद के विशेष सत्र की की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसदीय कामकाज का नई इमारत में प्रवेश होगा। इसके बाद विशेष सत्र की 22 सितंबर तक की कार्यवाही नई बिल्डिंग में होगी। केंद्रीय मंत्रियों को नई संसद में दफ्तर भी आवंति कर दिए गए हैं। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत 11 वरिष्ठ मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर आॅफिस अलॉट हुआ है, अन्य के दफ्तर फर्स्ट फ्लोर पर होंगे।

पुरानी संसद के ठीक सामने बनाया है नया भवन

बता दें कि पुरानी संसद के ठीक सामने नए नया संसद भवन बनाया गया है। 29 महीने और 973 करोड़ रुपए की लागत के बाद नई इमारत बनकर तैयार हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। नए संसद भवन में कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी बदल गया है। पार्लियामेंट स्टाफ के लिए नए ड्रेस कोर्ड के तहत नेहरू जैकेट और खाकी रंग की पैंट को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook