New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

0
409
New Parliament Building Inauguration
नए संसद भवन के उद्घाटन पर अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल को दंडवत प्रणाम करते पीएम मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), New Parliament Building Inauguration, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नया संसद भवन देश को समर्पित कर दिया। हवन और मंत्रोच्चार के बीच नई इमारत का उद्घाटन किया।इसी के साथ उन्होंने अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तातंरण के प्रतीक सेंगोल को संसद में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित कर दिया। पूजन के बाद तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। फिर दंडवत प्रणाम के बाद उन्होंने इसे स्थापित किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके साथ मौजूद थे।

  • सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री
  • सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया

संसद के निर्माण में शामिल श्रमयोगियों का सम्मान

सेंगोल स्थापना के बाद पीएम मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया, जो संसद के निर्माण में शामिल थे। इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। पीएम मोदी सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। उसके बाद वह पूजन में शामिल हुए।

शाहरुख-अक्षय ने नई संसद के वीडियो को दी आवाज

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन से पहले पार्लियामेंट बिल्डिंग के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी। इसके बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी। मोदी ने ट्वीट कर शाहरुख और अक्षय कुमार के वॉयस ओवर की तारीफ की।

सात घंटे चलेगा कार्यक्रम, दिखाई जाएगी शॉर्ट फिल्में

New Parliament Building Inauguration

बता दें कि पूजा और हवन के साथ सुबह साढ़े सात बजे कार्यक्रम शुरू हुआ और यह सात घंटे चलेगा। 12 बजे नए संसद भवन की इमारत से जुड़ी दो शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा। दोपहर एक बजे पीएम मोदी 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे। फिर 10 मिनट बाद प्रधानमंत्री संबोधित करेंगबे और ढाई बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

25 दल शामिल, 20 विपक्षी पार्टियों ने किया बहिष्कार

कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर प्रधानमंत्री से इसका उद्घाटन करवाने का निर्णय न केवल गंभीर अपमान है, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है। वहीं बीजेपी समेत 25 पार्टियां उद्घाटन समारोह में शामिल हुर्इं।

जानिए समर्थन में कौन और विरोध में कौन पार्टियां

नए संसद भवन के समर्थन में बीजेपी के अलावा शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना (शिंदे गुट), जनता दल (सेक्युलर), बसपा, एनपीपी, एनपीएफ, एनडीपीपी, एसकेएम, जेजेपी, आरएलजेपी, आरपी (अठावले), अपना दल (एस), तमिल मनीला कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीजेडी, तेलुगू देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, आईएमकेएमके और एजेएसयू, एमएनएफ हैं।

जो पार्टियांं उद्घाटन में शामिल नहीं हुई उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, सीपीआई, जेएमएम, केरल कांग्रेस (मणि), वीसीके, रालोद, राकांपा, जेडीयू, सीपीआई (एम), आईयूएमएल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी, एआईएमआईएम और एमडीएमके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  Modi Government ने 9 साल में अर्थव्यवस्था को ‘फ्रैजाइल’ फाइव से टॉप फाइव में पहुंचाया

यह भी पढ़ें :  Manipur Crises: पूर्वी इंफाल और चुराचांदपुर में ताजा हिंसा, सेना ने बढ़ाई सुरक्षा

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 7 से 21 राज्यों तक लहराया भगवा

Connect With Us: Twitter Facebook