नईदिल्ली। कोरोना काल ने यूंतो पूरे विश्व और पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। लाखों करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। लाखों ने अपनी जान तक गवांदी। कई देशों की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस ने झकझोर कर रख दिया। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह कोरोना काल फायदे का सौदा रहा और उनके पास अकूत संपत्ति मिली है। कोरोना वायरस केटीकेने नौ लोगों को अरबपति बना दिया है। यह दावा ग्रुप पीपल्स वैक्सीन अलायंस ने किया है। इस अलायंस ने वैक्सीन के पेटेंट हटाने की मांग की है। इस समूह की मांग है कि वैक्सीन बनाने की टेक्नोलॉजी पर बड़ी फार्मा कंपनियों का एकाधिकार समाप्त होना चाहिए। कई संगठनों और कार्यकतार्ओं वाले इस समूह का कहना है कि इसके आंकड़े फोर्ब्स रिच लिस्ट के डाटा पर आधारित हैं। समूह ने कहा है कि इन नौ नये अरबपतियों के पास इतना पैसा है कि गरीब देशों को पूरी आबादी को टीका लागया जा सकता है। इन नए अरबपतियों के पास 19.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है । समूह में शामिल चैरिटी आॅक्सफैम से जुड़ीं एन्ना मैरिएट ने कहा कि ये अरबपति उस मोटे मुनाफे का इंसानी चेहरा है, जो फार्मा कंपनियां वैक्सीन पर एकाधिकार के चलते बना रही हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.