नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरु हो गया है। आज शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से जेएनयू और विनविेश के मुद्दे को प्रमुख्ता से उठाया। उघर विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सरकार का विरोध किया गया। चुनावी बॉन्ड के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के संसद सदस्यों ने महात्मा गांधी की मूर्ती के सामने विरोध प्रदर्शन किया। चुनावी बॉन्ड का विरोध करने उतरे कांग्रेसी नेताओं के हाथों में तख्तियां भी थी। इन तख्तियों पर लिखा था, भ्रष्टाचार का नया नाम एलैक्टोरल बॉन्ड। शशि थरूर और गुलाम नबी आजाद भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं।