नई दिल्ली। दिल्ली मेंकोविड-19 की लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि ऐसा लग रहा हैकि दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर अब समाप्त हो रही है। उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली मेंआज प्रतिदिन लगभग 90,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह देश में टेस्ट की सबसेअधिक संख्या है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसेकठिन लड़ाई लड़ी। हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा जोर टेस्ट करने पर दिया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं। अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि जब न्यूयॉर्क में एक दिन में 6300 कोरोना के मामले आए थे तब अस्पतालों मेंअफरा-तफरी का माहौल था जबकि दिल्ली मेंप्रतिदिन 8600 कोरोना के मामले आनेके बाद भी कोईअफरा-तफरी का माहौल नहीं था। उस दिन हमारे पास 7000 बेड्स खाली थे। सीएम इसके लिए दिल्ली के बेहतर कोविड मैनेजमेंट को जिम्मेदार मानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा था नवंबर में जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो 15.6% लोग पॉजिटिव निकलते थे, आज ये आंकड़ा 1.3% पर आ गया है। आज जो रिपोर्ट आएगी उसमे 87 हजार टेस्ट में से केवल 1133 लोग पॉजिटिव आए हैं। आज दिल्ली में हर दिन 4500 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में हर दिन 670 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। गुजरात में हर दिन 800 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। प्लाज्मा थेरेपी, होम आइसोलेशन और कोरोना वॉरियर्स के शहीद होने पर उनके परिवार को 1 करोड़ की राशि इसी के कुछ उदाहरण हैंजो दिल्ली की देन है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…