New Maruti Swift: जानिये 5 सीटर कार के नए फीचर्स

0
8
New Maruti Swift

Maruti Suzuki Swift: देश के हैचबैक सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट की सबसे ज्यादा लोकप्रियता है। अब कंपनी ने इसकी सेल में एक नया मुकाम हासिल किया है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि कंपनी ने अपनी इस हैचबैक के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को मार्केट में पेश किया है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी हैचबैक के ऑल टाइम सेल्स रिपोर्ट को जाड़ी कर दिया है। मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) हैचबैक की भारतीय बाजार में 19 सालों से बिक्री हो रही है और आज भी लोग उसी उत्साह से इस हैचबैक को खरीद रहे हैं। जैसे पहले खरीदा करते थे।

सेल के मामले में नया कीर्तिमान किया हासिल

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) हैचबैक की साल 2005 से भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। ऐसे में साल 2005 से 2024 तक इन 19 सालों में कंपनी ने इसकी 30 लाख यूनिट्स को सेल कर दिया है। इस कार ने 25 लाख यूनिट्स सेल का आकड़ा सितंबर 2021 में ही हासिल कर लिया था। वहीं बाकी 5 लाख यूनिट्स सेल का आंकड़ा कंपनी ने अगले तीन साल में प्राप्त कर लिया है।

New Maruti Swift इंजन

कंपनी की हैचबैक मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो 82bhp का अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क बनाता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको AMT ट्रांस्मिशन का विकल्प भी मिल जाता है। यह कार सीएनजी विकल्प के साथ आती है। जो किफायती ड्राइविंग के लिए बेस्ट है।

New Maruti Swift फीचर्स और कीमत

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच का MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर AC वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। यह कार बाजार में 6.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में आती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips:अगर आप अपनाएंगे ये चीजें तो घर में होगी पैसों की बारिश

 

SHARE