नए फीचर्स के साथ आई New Maruti Suzuki Wagon R, जानें कीमत

0
541
नए फीचर्स के साथ आई New Maruti Suzuki Wagon R, जानें कीमत
नए फीचर्स के साथ आई New Maruti Suzuki Wagon R, जानें कीमत
नई दिल्‍ली, New Maruti Suzuki WagaonR: तो दोस्तों अगर आप कोई नई कार लेने के बारे में सोच रहे हो। तो यह है आपके लिए एक शानदार मौका। क्योंकि आप खरीद सकते हैं मारुति सुजुकी की New Maruti Suzuki Wagon R कर यह आपको मात्र 4.5 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगा। इस कार की परफॉर्मेंस का भी कमाल की है और माइलेज का तो बात ही मत करो तो चलो और विस्तार से बात करते हैं इस गाड़ी के बारे में।

New Maruti Suzuki Wagon R की माइलेज

दोस्तों अगर हम बात करें New Maruti Suzuki Wagon R के तगड़े माइलेज के बारे में तो यह कर आपको 24. 47 किलोमीटर की एक शानदार माइलेज दे देती है। वहीं अगर आप इसे 1 लीटर पेट्रोल में चलाते हैं तो यह आपको 25.49 किलोमीटर की माइलेज दे देगी ।अगर इसकी जगह सीएनजी का इस्तेमाल करते हैं तो यह 33 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे देगी।

कीमत और डिस्काउंट

दोस्तों अब अंतिम में अगर हम सभी बात करें New Maruti Suzuki Wagon R की कीमत के बारे में। तो इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपए से स्टार्टिंग होती है और अभी के टाइम में इस गाड़ी के ऊपर काफी ज्यादा डिस्काउंट चल रहा है। तो आप कुछ डिस्काउंट की मदद से इस गाड़ी को केवल चार लाख 70000 के आसपास खरीद सकते हैं जिससे आप लगभग 80 से 80 हजार की की बचत कर सकते हैं।

फीचर्स

दोस्तों अगर हम बात करें New Maruti Suzuki Wagon R कर के फीचर्स के बारे में। तो इसमें आपको काफी बेहतरीन और कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो बाकी काफी काम के है जैसे कि इस कर के अंदर आपको एक एलइडी टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगा। जिसमें आपको काफी सारे डिटेल्स देखने को मिलेंगे।

जैसे की डेट टाइम फ्यूल टॉप स्पीड तथा गाड़ी के और भी कई फीचर्स इसके अलावा। इसमें आपको काफी कमल की ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। जो आपको एक खतरनाक परफॉर्मेंस दे देगा इस प्राइस रेंज के अंदर और कोई गाड़ी में ऐसी फीचर्स और परफॉर्मेंस मिलना लगभग नामुमकिन है।