मूलभूत सुविधाओं से युक्त है नया खुखराना गांव : उपायुक्त

0
151
New Khukharana village is equipped with basic facilities: DC
नया गांव खुखराना की शिफ्टिंग को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया।
  • खाली पड़े प्लॉटों को चिह्निïत करके ग्रामीणों को दिया जाएंगे
  • नए गांव में गलियों व एसटीपी का कार्य जोरों पर

Aaj Samaj (आज समाज),New Khukharana village is equipped with basic facilities: DC,पानीपत : खुखराना गांव को नया खुखराना गांव में शिफ्ट करने को लेकर गांव में शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है। जो अधिकारी इस कार्यालय में कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह बात जिला सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कही व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी गांव में खाली पड़े 41 प्लॉटों को चिन्हित करके उन्हें उन लोगों को सौंपे जिन लोगों का उन पर अधिकार बनता है। उपायुक्त ने बताया कि नया खुखराना में तीन आंगनवाडिय़ों का निर्माण करने के अलावा चार चौपालों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। पीने के पानी के लिए नलकूप लगाए गए हैं।

 

ग्रामीणों की हर प्रकार की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है

उपायुक्त ने बताया कि नया खुखराना गावं में ग्रामीणों की हर प्रकार की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। युवाओं के लिए व्यायामशाला का निर्माण किया गया है। गांव की गलियों का 99 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने बताया कि गांव में एसटीपी का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। गांव में शिविर आदि की व्यवस्था की जा चुकी है।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही गांव में बिजली का शेष कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मनदीप सिंह, डीडीपीओ सुमित चौधरी, सिंचाई विभाग के एक्ससीएन प्रदीप कुमार के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार