Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सैनिकों-पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर कुछ और अस्पताल खोले जाएंगे। वर्तमान में पंचकूला, अंबाला और हिसार में सेना अस्पताल व पॉलीक्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर सैन्य बाहुल्य क्षेत्रों रेवाड़ी, रोहतक और महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ सोमवार को अधिकारियों की बैठक ले रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार सेना के साथ तालमेल बैठाकर शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करेगी, जिससे उन्हें घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस संबंध में उचित कार्रवाई करें। प्रदेश सरकार सेना को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सब-हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामान्य स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही नर्सिंग कालेज भी खोले जा रहे हैं। इससे प्रदेश में डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए जनसंवाद में आई मांगों के आधार पर सब-हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामान्य स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएं। आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (एम्स) की स्थापना भी हो रही है, जिससे केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों के नागरिक भी लाभान्वित होंगे।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…