केदारनाथ यात्रा होगी पहले से सरल, इस जगह बनेगा वन-वे हाईवे

0
444
New Highway for Kedarnath Yatra

आज समाज डिजिअल, New Highway for Kedarnath Yatra : केदारनाथ समेत चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब केदारनाथ यात्रा को सरल व सुलभ बनाने के लिए सोनप्रयाग से कालीमठ होते हुए गुप्तकाशी तक वन-वे बाईपास का निर्माण होगा। इस बाईपास पर सोनप्रयाग से कालीमठ के बीच 8 किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी। बाईपास से कालीमठ सहित घाटी के प्राचीन मठ-मंदिरों तक भी श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। सड़क क्षेत्र में यह सुरंग पूरे उत्तराखंड में सबसे लंबी होगी।

दरअसल, 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ यात्रा को सरल, सुलभ बनाने के लिए शासन स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां केदारनाथ को पुनर्निर्माण के तहत भव्य रूप दिया जा रहा है।

वहीं, सोनप्रयाग से गौरीकुंड रोपवे का निर्माण प्रस्तावित है। अब केदारनाथ को कालीमठ घाटी से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्य सचिव ने हेलीकॉप्टर से पूरी कालीमठ घाटी का हवाई निरीक्षण कर बाईपास व सुरंग निर्माण की संभावनाओं का जायजा लिया।

उधर, मुख्य सचिव ने कार्तिक स्वामी क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने के बाद बताया कि कनकचौरी से कार्तिक स्वामी ट्रैक को तीर्थाटन के साथ एडवेंचर और पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। यह उत्तर भारत में कार्तिक स्वामी का एकलौता मंदिर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए 100 से अधिक सीढ़ियां हैं। क्षेत्र में सैकड़ों छोटे-छोटे कुंड भी हैं, जिन्हें लेकर कई मान्यताएं हैं।

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में भाजपा नेत्री की सड़क हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में साथी फौजी ने ही की थी फायरिंग, ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें : Netflix Server Update : टेक्निकल गड़बड़ी से कुछ देर के लिए बंद हुई सर्विस, यूजर्स हुए परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook